गिरिडीहः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पूरी तरह सक्रिय है. झारखंड-बिहार समेत विभिन्न राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है. इसके बावजूद कई लोग घरों से निकल रहे हैं. इस लापरवाही को देखते हुए प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने लोगों को अपनी गायिकी के जरिए जागरूक करने की कोशिश की है.
गिरिडीहः लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गीत के जरिए की अपील, कहा- सावधानी ही है बचाव - कोरोना वायरस के खतरे
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुवे लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने भी अपील की है. गीत के माध्यम से मनीषा ने लोगों को घर के अंदर रहने और सावधानी बरतने को कह रही है.
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें-झारखंड की सीमाएं सील, चेकपोस्ट पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की तैनाती
अपने घर के कमरे में गीत गाने के बाद मनीषा ने इसे शेयर किया है. मनीषा इस गीत के बहाने लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रही है. लोगों को कोरोना से लड़ने की बात भी वो कर रही हैं. गीत के बाद मनीषा ने लोगों से अपील भी की है.