गांडेय, गिरिडीह: प्रेम में दीवानी एक महिला ने सारे रिश्ते नाते को तार-तार करते हुए प्रेमी चचेरे देवर के साथ शादी रचाने की फरियाद लेकर प्रेमी के साथ थाना पहुंच गई. समाज के लाख समझाने के बाद भी दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाकर शादी करने के लिए आतुर हैं. थाना में भी पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों प्रेमी जोड़े को काफी समझाने का प्रयास किया मगर दोनों किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. महिला का पति और ससुर भी थाना पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
दो बच्चों की मां है महिला
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां रिश्ते में दो बच्चे की मां और उसके चचेरे देवर के बीच का प्रेम परवान चढ़ गया. बता दें कि महिला 26 वर्ष की है और उसका प्रेमी देवर 20 वर्ष का. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध चचेरे भाई से चल रहा था. घर और समाजवालों को पता लगने के बाद दोनों को काफी समझाया गया. सूचना देकर उसने अपने ससुर को भी बुलाया, मगर कई बार दोनों के परिजनों और सामाजिक स्तर से प्रयास करने के बाद भी वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है. महिला अपने पति को तलाक देकर अपने चचेरे देवर के साथ शादी रचाकर उसी के साथ जीवन गुजारना चाहती है.
ये भी पढ़ें-CCL के बड़े अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप, नामजद प्राथमिकी