गिरिडीह: दामाद की हत्या के आरोपी ससुर को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रामलखन यादव को कोविड-19 और मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.
कुएं से मिला था शव
अपने बेटे के छठियारी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलची भरकट्टा अपने ससुराल आए युवक का शव 13 अक्टूबर की सुबह कुएं में मिला था. मृतक इसी थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर निवासी 23 वर्षीय रंजीत कुमार यादव था. रंजीत का शव उसके ससुराल के ठीक पास के कुएं में मिला था.