गिरिडीहः जिले में एटीएम का क्लोन तैयार करने की मशीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक का नाम बसंत मंडल है. वह ताराटांड़ थाना इलाके के झितरी का रहने वाला है. बसंत के पास से एटीएम क्लोनिंग मशीन के अलावा एक मोबाइल, तीन सिमकार्ड, एटीएम सहित बाइक बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- तबरेज अंसारी 'मॉब लिंचिंग' मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- आरोपियों को क्लीन चिट देना लोकतंत्र की हत्या है
डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली थी की झितरी में एटीएम का क्लोन बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बसंत के घर में छापेमारी की और एटीएम क्लोनिंग मशीन के साथ बसंत को गिरफ्तार किया.