जमुआ, गिरिडीह: चतरो स्थित बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे युवक के बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी युवक जागेश्वर कुमार वर्मा के मुताबिक, मंगलवार को पैसा निकालने चतरो स्थित बैंक आया था. चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपए निकालकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था. घर लौटने के क्रम में चतरो के बरवाडीह मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में रुककर बाइक में तेल भरवा रहा था. इसी क्रम में एक अन्य बाइक से आए दो युवकों ने बाइक की डिक्की खोलकर रखे पचास हजार रुपए निकाल फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वारदात सीसीटीवी में कैद
जब उसे एहसास हुआ कि डिक्की से पैसा निकाल लिया गया है. तब बाइक सवार ने अपराधियों का पीछा किया. लेकिन पैसा निकालने के बाद दोनों उच्चके बाइक से भाग निकले. इस मामले में भुक्तभोगी जमुई (बिहार) अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के कांसजोर गांव निवासी जागेश्वर कुमार वर्मा ने देवरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.