झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SBI के कस्टमर सर्विस सेंटर में लूट, पिस्टल अड़ा ले गए 2 लाख - गिरिडीह में अपराध

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सर्विस सेंटर के संचालक से दो लाख रुपए लूट फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कस्टमर सर्विस सेंटर में लूट

By

Published : Sep 13, 2019, 8:19 PM IST

गिरिडीह/गांडेय: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दूधिटांड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सर्विस सेंटर को अपना निशाना बनाया और लगभग दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

कस्टमर सर्विस सेंटर में लूट

हथियार के बल पर लूट
अपराधियों ने सीएसपी संचालक के सिर पर पिस्टल रखकर घटना को अंजाम दिया और नगद, मोबाइल लेकर फरार हो गए. सीएसपी संचालक जयनारायण यादव ने बताया कि बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी सेंटर में घुसे और सटर गिरा कर हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में लिया और एक लाख 95 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सालखन मुर्मू ने BJP और JMM के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अर्जुन मुंडा ने सीएनटी/एसपीटी को तोड़ा

पुलिस कर रही जांच
इस दौरान अपराधियों ने संचालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीन लिया. सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेंगाबाद की ओर फरार हो गए. घटना के बाद संचालक ने बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details