गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 6.5 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, दूसरी घटना में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश की. लेकिन लूटने में असफल होने पर फायरिंग करते भाग गए. इन दोनों घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है.
गिरिडीह में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 6 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - धरगुल्ली कुदर रोड
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दो लूट की घटना घटी है. इसमें बाइक सवार अपराधियों ने बीओआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 6.5 लाख रुपये लूट लिए और दूसरी घटना में पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई.
यह भी पढ़ेंःLoot in UCO Bank: पिस्टल के बल पर साढे साथ लाख की लूट, बैंक के अंदर घुसते लुटेरों ने कहा- ना करें चालाकी, वरना पड़ेगा भारी
अपराधियों ने धरगुल्ली कुदर रोड पर रिवाल्वर के बल पर बीओआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार से 6.5 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि जरमुन्ने शाखा से रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर दो अपराधी पीछा करते हुए पहुंचे और उन्हें मारकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद रिवाल्वर दिखाकर रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस देर शाम घटनास्थल पहुंची. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास स्थित बलदेव फिलिंग पेट्रोल पंप पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही पंप को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.