झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः अपील दायर नहीं कर पा रहे कैदियों की बनी सूची, झालसा के उपसचिव ने कारा का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 5, 2020, 2:35 PM IST

अपील दायर नहीं कर पाने वाले सजायाफ्ता बंदियों की सूची तैयार की जा रही है. यह काम हाई कोर्ट के निर्देश पर किया जा रहा है. गिरिडीह केंद्रीय कारा के बंदियों की भी सूची तैयार की गई है.

prisoners unable to file appeal
कैदियों की बनी सूची

गिरिडीह: उच्च न्यायालय के आदेशानुसार झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के उप सचिव पुरुषोत्तम कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में एक टीम ने गिरिडीह केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान वैसे सजायाफ्ता बंदियों की सूची तैयार की गई, जिन्होंने अपील दायर नहीं की है.

पढ़ें-भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी आज से, 40 देशों के रक्षा मंत्री करेंगे शिरकत

निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय कारा में 151 वैसे बंदी मिले जो अपील दायर नहीं कर सके थे. इस सूची को टीम जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह को सुपुर्द करेगी. इस क्रम में तीन सजायाफ्ता बंदी ने आवेदन दिया. जिन बंदियों ने आवेदन दिया है, उनका कहना था कि पैसे की कमी के कारण वे अधिवक्ता नहीं रख पा रहे हैं. जिसके कारण अपील दायर नहीं कर सके हैं.

ये भी पढ़ें-आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर को कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज

इस निरीक्षण कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव संदीप कुमार, काराधीक्षक धीरेंद्र प्रसाद, कोलेश्वर राम पासवान, पीएलबी अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, नवनीत कुमार दराद और कारागार पीएलबी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details