गिरिडीहः हजारीबाग के बाद गिरिडीह में भी केरोसिन तेल से विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है. यहां धनवार प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में जलते हुए लालटेन में केरोसिन तेल डालते ही लालटेन फट गया. घटना में स्थानीय पंकज राय की पत्नी उषा देवी झुलस गई है. महिला को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग केरोसिन विस्फोट मामले में होगी फ्लैश प्वाइंट जांच, प्रशासन ने लिया निर्णय