गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बगोदरडीह जीटी रोड बाईपास के पास गेल इंडिया की गैस पाइप लेकर पहुंचे गाड़ियों को भू-रैयतों ने सोमवार को वापस भेज दिया. भू-रैयतों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के एवज में जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे अपनी जमीन पर न तो पाइप रखने देंगे और न ही किसी तरह का कोई काम होने देंगे.
भू-रैयतों के विरोध के बाद गेल इंडिया के अधिकारी गोपीनाथ बेहरा, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, सअनि अजय सिंह सहित बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान घटनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने भू-रैयतों की समस्याओं को सुना और यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. भू-रैयतों का कहना था कि गेल इंडिया के द्वारा बिछाए जा रहे गैस पाइप से बगोदडीह के करीब दो सौ किसान प्रभावित हो रहे हैं. इसमें कई ऐसे किसान भी हैं, जिनकी जमीन जा रही और उनके पास उसके अलावा कोई जमीन नहीं है.