गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस मामले को लेकर गावां थाना में दो एफआईआर दर्ज की गयी है.
आरोप-प्रत्यारोप
मामले को लेकर एक पक्ष के खोटमनाय निवासी विजय यादव ने कहा कि वे अपने जमीन में रविवार को सुबह अपने भाई सुरेश यादव, पत्नी रीता देवी, भाभी फुलवा देवी के साथ अपने जमीन को जोत-अबाद करने के लिए गया था. तभी रामचंद्र राम, उर्मिला देवी, मसुधन राम, सत्यनारायण यादव, शिव शंकर राम, प्रीति देवी, भूटक राम, महेंद्र राम, युमना राम, राजो राम, गीता देवी, प्रदीप राम, प्रमोद राम, मनोज राम, गुड़िया देवी, लखन राम और गावां मुखिया अनुरूपा देवी, मुखिया के पुत्र निरंजन सिंह उर्फ गुड्डू, बनारस सिंह और चिंता देवी अचानक जमीन पर लाठी, डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी और रिवालवर लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी (पति रामचंद्र राम) ने कहा कि विजय यादव, सुरेश यादव, नारायण राम, राजेश यादव, संजीत यादव, ललन यादव आदि उनके घर में घूसकर दुर्व्यवहार करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे और बक्से में रखा जेवरात और 25 हजार रुपए नकद लूट लिया.