झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर दबे, एक की मौत - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना मे दो मजदूर दब गए. इसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

tractor overturned in Giridih
गिरिडीह में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर दबे

By

Published : Jun 22, 2022, 9:05 PM IST

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा के समीप ईंट लदा ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दो मजदूर दब गए. इसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इसके साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह सड़क हादसा: मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, ऐसे शांत हुआ मामला

मिली जनकारी के अनुसार बड़कीटांड़ पंचायत के डोमाटांड़ के रहने वाला 18 वर्षीय मजदूर बीरेंद्र पुजहर और 22 वर्षीय कैलाश पुजहर ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था. दोनों मजदूर घाघरा से ईंट लोड कर नर्सरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पुरानी घाघरा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें दोनों मजदूर इंजन के नीचे दब गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट हुई और दोनों को इंजन के नीचे से बाहर निकाला. तब तक बीरेंद्र पुजहर की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक घाघरा गांव का रहने वाला है.

घटना के बाद मजदूर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मजदूर के पिता कुंवर पुजहर ने बताया कि इकलौता बेटा था. उन्होंने कहा कि बाप-बेटा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. बेटे की मौत से उनका सहारा छीन गया. घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई विकेश मेहरा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है. ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details