गिरिडीहःमुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदली में एक 45 वर्षीय आदिवासी मजदूर की हत्या कर दी गई. मजदूर की हत्या चाकू से हमला कर की गई है. मजदूर का शव चंदली से लेदा जाने वाली सड़क पर मिला है. मजदूर का नाम ईश्वर हेम्ब्रम उर्फ किशोर हेम्ब्रम है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मजदूर के पुत्र मनोज हेम्ब्रम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मनोज ने अपनी सौतेली मां टेना सोरेन और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंःMurder in Giridih: खेत से सब्जी तोड़कर लौट रही महिला की हत्या, चाकू के वार दिया गया घटना को अंजाम
मनोज ने बताया कि चचेरी बहन ने फोन पर घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि सौतेली मां ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मरवा दिया है. उन्होंने बताया कि 17 जून को उसके पिता और सौतेली मां के बीच विवाद हुआ था. इसको लेकर 21 जून को पंचायत होने वाला था. लेकिन सौतेली मां पंचायत से पहले ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 20 जून की रात चाकू से गला रेतकर हत्या करवा दी.
मनोज ने बताया कि पिता और सौतेली मां के बीच लगातार विवाद हो रहा है. इससे हम लुकईया मटरूखा में रहते है. उसकी सौतेली मां ने ही उसे घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके कारण वह घर से चला गया. उन्होंने सौतेली मां पर पिता के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने कहा कि हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.