झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सूरत से वापस लौटे मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन, व्यवस्था के प्रबंध में जुटे पदाधिकारी - Laborers returned giridih from Surat

गिरिडीह में सूरत से लौटे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी को प्लस टू हाई स्कूल में रखा गया है. वहीं, मजदूरों के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी समुचित व्यवस्था करने में जुटे हैं. गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया.

Laborers returned giridih from Surat
सूरत से वापस लौटे मजदूर

By

Published : May 7, 2020, 5:33 PM IST

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के डेढ़ सौ मजदूरों की वापसी गुजरात के सूरत से होने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया. प्रखंड के घुठिया स्थित प्लस टू हाई स्कूल में सभी मजदूरों को रखा गया है. मजदूरों के पहुंचते ही प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था के प्रबंध में जुट गए. इस दौरान गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

जांच के बाद ही लिया जाएगा अग्रिम निर्णय

सुबह सवेरे बसों के माध्यम से 134 मजदूरों का जत्था सूरत से बेंगाबाद पहुंचा. सभी मजदूर बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मजदूरों के पहुंचने के बाद सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी, बेंगाबाद बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी हाई स्कूल पहुंचे और मजदूरों के लिए समुचित प्रबंध कराया जा रहा.

ये भी पढ़ें-सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पदाधिकारियों ने बताया कि मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन आदि का प्रबंध कराया गया है. वहीं, बिजली पानी समेत अन्य सुविधाएं भी बहाल की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ मजदूर रेड जोन से भी आये हैं, इसलिए सभी मजदूरों का स्वाब जांच कराया जाएगा. जांच के बाद ही होम क्वॉरेंटाइन और अन्य स्थान पर आइसोलेट करने का निर्णय लिया जाएगा. एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बाहर से आए मजदूरों के जांच में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जा सकती है. जांच के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गुमला जा रहे मजदूरों को भी रखा गया सुरक्षित

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के गोपालगंज से गुमला जा रहे 74 मजदूरों को भी हाई स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया है. सभी के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी मजदूरों को गुमला भेजने का प्रबंध किया जाएगा. बताया गया कि गोपालगंज से 74 मजदूरों का जत्था एक ट्रक से जा रहा था. ट्रक वाले ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद स्थित पेट्रोल पंप के समीप सभी को छोड़ दिया. जिसकी सूचना मिलने पर बेंगाबाद प्रखंड प्रशासन ने उन मजदूरों को भी हाई स्कूल लाया.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः दीदी किचन में भोजन वितरण में नियमों का उल्लंघन, मासूमों की जान से हो रहा खिलवाड़

अपने पंचायत में शिफ्ट करने की मजदूरों ने की मांग

इधर, सूरत से लौटे मजदूरों में कुछ मजदूरों ने अपने-अपने पंचायत के पंचायत भवन में शिफ्ट करने की मांग भी की. मजदूरों का कहना था कि एक जगह इतनी भीड़ में रहने से खतरा ज्यादा है. इस दौरान मजदूरों ने अधिकारियों से पूरी व्यवस्था की मांग को लेकर थोड़ी नाराजगी भी जतायी, जिसके बाद पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर सभी को रूम के अंदर रहने की हिदायत दी और पूरी व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details