गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर डीवीसी के बिजली कटौती करने के मामले से अवगत कराया. साथ ही बिजली कटौती से उत्पन्न समस्या से भी मंत्री को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान पर तत्काल पहल करने की मांग की है.
बिजली कटौती को लेकर MP ने दिखाई गंभीरता, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से की मुलाकात - Koderma MP Annapurna Devi
बिजली कटौती को लेकर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गंभीरता दिखाई है. उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मुलाकात कर डीवीसी की बिजली कटौती करने से अवगत कराया है और समस्या के समाधान मामले में पहल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के प्रकोप को देखते हुए RU में विशेष सतर्कता, खेल उत्सव की बढ़ाई गई तिथि
मंत्री आरके सिंह ने सांसद को भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले में डीवीसी से रिपोर्ट लेकर जल्द ही समस्या के समाधान के लिए पहल करेंगे. सांसद ने अपने फेसबुक में उक्त मामले की जानकारी को साझा किया है. इधर सांसद के करीबी सह भाजपा नेता भूनेश्वर पटेल ने इस संबंध में बताया कि राज्य में डीवीसी कमांड एरिया में गहरायी बिजली संकट को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. साथ ही मांग पत्र सौंपते हुए बिजली की कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.