गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृत व्यक्ति का शव फिटकोरिया-बहादुरपुर रोड के किनारे लहूलुहान स्थिति में अहले सुबह बरामद किया गया. मृतक की पहचान बहादुरपुर निवासी 45 वर्षीय पांचू सिंह के रूप में की गई.
बेरहमी से हत्या
बता दें कि अपराधियों ने पांचू सिंह की निर्मम हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. शव के आस पास मैदान में खून के धब्बे पाए गए हैं. जिसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शख्स को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया पदभार ग्रहण, उत्पाद विभाग भी है इनके जिम्मे