गिरिडीह: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक घर कोदाईबांक के बूथ में मतदान किया. मतदान के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए बाबूलाल ने कहा कि पूरे झारखंड में जेवीएम की लहर है.
'राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकना है'
बाबूलाल ने कहा कि इस बार जनता मन बना चुकी है कि राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकना है. अभी तक जो मतदान हुआ है उसमें जेवीएम आगे है. जिन 50 सीटों पर चुनाव हो चुका है उनमें से तीस सीटों पर जेवीएम जीतेगी.