गिरिडीह: शहर और उसके आसपास के उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. छठ के समय भी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काटे जाने से नाराज जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने डीवीसी कार्यालय का घेराव किया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डीवीसी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इसे भी पढे़ं: बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, ऊर्जा सचिव से भी की बात
संजय सिंह ने कहा कि डीवीसी की ओर से जानबूझकर पर्व त्योहारों में बिजली बाधित की जा रही है. महापर्व छठ में भी यही हाल रहा तो जेएमएम मजबूरन डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयला, भूमि और तमाम संसाधनों का उपयोग डीवीसी करती है. उसके बावजूद भी राज्य की जनता को परेशान किया जा रहा है. झारखंड सरकार से समझौते के बाद जब डीवीसी को 100 करोड़ रुपये महीने का भुगतान हो रहा है, तब डीवीसी का केंद्र के इशारे पर सौतेला व्यवहार करना ठीक नहीं है. उन्होंने स्थिति में जल्द सुधार नहीं होने पर डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है. वहीं जेएमएम नेताओं ने नगर निगम को पेयजलापूर्ति भी सुचारू रखने को कहा है.
केंद्र के इशारे पर किया जा रहा है परेशान
जेएमएम जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र के इशारे पर डीवीसी इस तरह की बिजली कटौती कर रही है. यह सब लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की साजिश है. बिजली की कटौती से बच्चों की पढ़ाई, अस्पताल में इलाज, गृहणियों का काम प्रभावित हो रहा है.