गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जिस डॉ सरफराज अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं. सरफराज ने इस विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व किया है. इस बार नामांकन से ठीक पहले सरफराज ने जेएमएम का दामन थामा और जेएमएम ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी बनाया. ईटीवी भारत ने सरफराज अहमद से खास बातचीत की.
डॉ सरफराज अहमद से बातचीत करते संवाददाता अमरनाथ 'जुल्म ढाया गया'
डॉ. सरफराज अहमद ने बातचीत में कहा कि इस सरकार से आम जनता त्रस्त है. किसी का काम नहीं हो पा रहा है. अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले पारा शिक्षक, सेविका-सहायिकाओं पर जुल्म ढाया गया. जिसने भी आवाज उठाई उसे दबाया गया.
ये भी पढ़ें-सीआरपीएफ जवानों ने आपसी रंजिश में चलायी गोली, दो की मौत, चार घायल
'विधायक ने नहीं किया काम'
गांडेय के पूर्व विधायक रह चुके सरफराज अहमद कहते हैं कि वे जब विधायक थे तो उन्होंने कई काम किए, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी और भाजपा के विधायक बने तब से इस इलाके में कुछ खास काम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO
बीजेपी को परास्त करना लक्ष्य
डॉ सरफराज ने कहा कि महागठबंधन में जब सीटों का बंटवारा होने लगा तो गांडेय सीट जेएमएम के पाले में गई. चूंकि अभी भाजपा को परास्त करना लक्ष्य है. ऐसे में जब सीट जेएमएम के पाले में गई तो उन्होंने जेएमएम से रिक्वेस्ट किया और फिर जेएमएम ने उनपर विस्वास करते हुए टिकट उन्हें दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता डटे हुए हैं.