झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सलियों के गढ़ में हेलीकॉप्टर से गए मतदानकर्मी, अतिसंवेदनशील हैं अधिकांश बूथ, 12 मई को तीसरा चरण - तीसरा चरण

गिरिडीह लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. इस तीसरे चरण का चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं. गिरिडीह विधानसभा का पीरटांड़ प्रखंड तो नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. इसी प्रखंड में पारसनाथ पर्वत है, जिसकी तराई में नक्सलियों की अपनी व्यवस्था कायम है.

12 मई को तीसरे चरण का मतदान

By

Published : May 10, 2019, 4:33 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. लोकसभा क्षेत्र के जिन विधानसभा में मतदान होना है उनमें गिरिडीह, डुमरी, पीरटांड़ और टुंडी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.

12 मई को तीसरे चरण का मतदान

'नक्सलियों का सेफ जोन'
गिरिडीह विधानसभा का पीरटांड़ प्रखंड तो नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. इसी प्रखंड में पारसनाथ पर्वत है, जिसकी तराई में नक्सलियों की अपनी व्यवस्था कायम है. हाल के दिनों में नक्सलियों ने इलाके में वोट बहिष्कार की पोस्टर भी चिपकाई थी.

ये भी पढ़ें-परीक्षा में कम नंबर आने पर पिता ले लगाई डांट, तो छात्रा ने बिल्डिंग से कूद कर दे दी जान

'लोग भयमुक्त रहें'
ऐसे में इन इलाकों में मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है. प्रशासन भी पूरी सतर्कता से इस इलाके में काम कर रही है. सभी सड़कों की जांच की गई है तो मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा बताते हैं कि पुख्ता इंतजाम है, लोग भयमुक्त रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details