झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच - गिरिडीह की खबर

it raid in giridih
कंपनी अतिवीर ग्रुप पर आइटी का छापा

By

Published : Mar 17, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 3:39 PM IST

10:01 March 17

इनकम टैक्स का छापा

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः प्रसिद्ध लौह कंपनी अतिवीर ग्रुप के सभी प्रतिष्ठानों और मालिक के मकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साथ छापेमारी की है. टीम ने गिरिडीह में अवस्थित कंपनी के कार्यालय, मकान के अलावा मंझलाडीह स्थित चाइना प्लांट, अतिवीर छड़ फैक्टरी, स्पॉन्ज प्लांट में एक साथ रेड मारा है. जानकारी के अनुसार गिरिडीह के अलावा दूसरे राज्यों और जिलों में अवस्थित कंपनी के कार्यालयों में भी छापेमारी की गयी है. इस छापामारी दल का नेतृत्व संयुक्त आयकर निदेशक कर रहे हैं. इनकी टीम में 130 से अधिक अधिकारी व कर्मी शामिल हैं. टीम में आयकर के अधिकारी-कर्मी के अलावा सुरक्षा के सीआरपीएफ के जवानों को भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-क्या काशी, मथुरा और कुतुब मीनार परिसर विवाद पर सुनवाई संभव है ?

मामला कर चोरी से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अभी अधिकारी कुछ विशेष नहीं बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उत्पादन के एवज में कर की चोरी किये जाने की शिकायत पर भी आयकर की टीम जांच कर रही है. हालांकि, अभी आयकर की टीम में शामिल एक भी कर्मी और अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से गुरेज कर रहे हैं, लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह छापेमारी काफी लंबी चल सकती है.

पूरी तैयारी के साथ हुई छापेमारी

यह छापेमारी पूरी तैयारी के साथ मारी गयी है. छापामार दल में शामिल अधिकारी और कर्मी बुधवार की सुबह ही एसयूवी पर सवार होकर गिरिडीह शहर के नजदीक पहुंच गए थे. सभी कर्मी और अधिकारी जब पहुंच गए तब रेड की गई.

लॉकडाउन में हुआ था हंगामा

अतिवीर ग्रुप कंपनी में पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कर्मियों ने हंगामा किया था. कर्मियों ने कंपनी के मालिक पर सुविधा और वेतन में आनाकानी करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.

Last Updated : Mar 17, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details