गिरिडीह: डीसी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिरनी के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी के द्वारा विभिन्न अल्पसंख्यक विद्यालयों की फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए जांच की गई. शुक्रवार को अबु हुरैरा एकेडमी, एएल एचएमडी, एनएल पब्लिक स्कूल, बिरनी, एमएन नेशनल स्कूल, खुरचुट्टा, बेंगाबाद का भौतिक सत्यापन और वहां अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जांच की गई.
इस दौरान जांच कमिटी द्वारा विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ ससमय देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के दौरान जो जरूरी दस्तावेज हैं, उनकी जांच की गई. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया गया कि जिन योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन सभी की जांच कर शीघ्र उनको छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.