गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए उनके अपने ही मुसीबत का कारण बन रहे हैं. इस सीट पर भाजपा विधायक की परेशानी कभी उनके साथ भाजपा में रहनेवाले नेता बनते जा रहे हैं. इस बार भाजपा के नेता और कोडरमा के निवर्तमान सांसद डॉ रविंद्र राय के प्रतिनिधि रहे अर्जुन बैठा ने भाजपा छोड़कर आजसू का दामन थामा है और आजसू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
भाजपा के कई पुराने नेता और कार्यकर्ता भी हैं साथ
भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरे अर्जुन का कहना है कि भाजपा में जिस जयप्रकाश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, वे गांडेय विस क्षेत्र के नहीं हैं और पिछले पांच वर्षों से भाजपा का कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में उन्होंने आजसू का दामन थाम लिया और आजसू पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. अर्जुन का कहना है इस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कई पुराने नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें-चुनाव के महासमर में नक्सलियों की पोस्टरबाजी के बाद दहशत, ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट