गिरिडीह: बगोदर से सटे हेठली बोदरा में मुखर्जी पुल पर युवक का स्टंट करते हुए तोता निकालने की खबर ईटीवी भारत में दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले को लेकर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बोदरा से सटे बगोदर प्रखंड के पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को कहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर इस तरह की हरकत करनेवालों पर नजर रखी जाए. साथ ही इस तरह की जान जोखिम में डालनेवाला कोई काम करता है तो उनके अभिभावकों को भी सूचित किया जाए.
ईटीवी भारत की खबर का असर: शौक के लिए जान जोखिम में डालनेवाले को समझाएगी पुलिस - गिरिडीह पुल
ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. इस बार जान जोखिम में डालकर पुल से तोता निकालने के मामले को बगोदर पुलिस ने संज्ञान में लिया है.
पुल पर स्टंट करता युवक
ये भी पढ़ें-शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक
थाना प्रभारी ने कहा कि जिस स्थान पर यह पुल है वह इलाका विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र है. इस मामले से विष्णुगढ़ पुलिस को अवगत कराया जाएगा. वहीं, बगोदर क्षेत्र के लोगों को भी इस तरह के जोखिम भरे कार्य नहीं करने की सलाह दी जाएगी. इसके बावजूद कोई लॉकडाउन तोड़ता है तो कार्रवाई भी होगी.