गिरिडीह: उत्पाद विभाग ने जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदली गांव में छापेमारी कर शराब की अवैध फैक्ट्री का उदभेदन किया है. यह कार्रवाई अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग मोहम्मद गुफरान व उनकी टीम के द्वारा किया गया है. टीम ने चंदली के पूरन मरांडी के घर में छापेमारी कर विदेशी शराब की नामी कंपनी का केसीसी रेपर, लेबल, ढक्कन, फॉर सेल हिमाचल प्रदेश लिखी हुई शराब का खेप बरामद किया है.
इस मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मो गुफरान ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि यहां पर अरुणाचल प्रदेश में निर्मित कम दाम की शराब को महंगे शराब की बोतलों में भरने का काम किया जा रहा था. बाद में इन बोतलों की बेहतरीन तरीके से पेकिंग की जा रही थी ताकि किसी को यह पता नहीं चल सके की शराब डुप्लीकेट है. शराब की इन बोतलों को बाद में बिहार भी भेजा जा रहा था.