झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग रोड स्टेशन पर हेल्प डेस्क की शुरुआत, महानगरों से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य हो रही जांच - corona in jharkhand

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में एहतियात के तौर पर हेल्प डेस्क खोला गया है. डेस्क में महानगरों से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

Help Desk for corona
कोरोना वायरस के लिए हेल्प डेस्क

By

Published : Mar 22, 2020, 12:07 PM IST

गिरिडीह: कोरोना वायरस को लेकर एक ऐहतियात के तौर पर सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में शनिवार को हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई. महानगरों से आने वाले यात्रियों की यहां स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. मौके पर उपस्थित बगोदर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह के द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

उन्होंने यात्रियों से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सावधानियां बरतने की अपील की है. हालांकि मौके पर उपस्थित बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने हेल्प डेस्क में सुविधाओं की कमी पर एतराज जताया. साथ ही उन्होंने हेल्पडेस्क में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का होगा खात्मा! जनता कर्फ्यू को देशवासियों का समर्थन, पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. विधायक ने कहा कि कोरोना की वजह से जिस तरह से महानगरों मे फैक्ट्रियां बंद हो रही है, और वहां लोगों का रहना-खाना दुर्लर हो गया है. ऐसे में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. गिरिडीह जिले लोग प्रवासी मजदूर हैं और महानगरों से उनकी वापसी भी शुरू हो गई है.

पढ़ें-पलामू में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, सायरन के साथ लगा जनता कर्फ्यू

विधायक ने कहा कि जांच में यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड के लिए रेफर किया जाएगा. सिंह ने बाहर से आने वाले लोगों और उन्हें लेने जाने वाले परिजनों से अपील की है कि लोगों को और भी सतर्क होने की जरूरत है, और वो हेल्प डेस्क मे प्राथमिक जांच अवश्य कराएं, ताकि स्थिति भयावह न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details