गिरिडीह:जिले के सरिया और बगोदर प्रखंड के आसपास के इलाके में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ घंटों मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान आंधी-तूफान से लोगों को काफी क्षति हुई है. इस बारिश में सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर गांव में नंदकिशोर यादव और तोतो महतो के खपरैल मकान के रसोई घर ढह गया और सरिया मुख्य मार्ग, राय तलाब रोड, बागोडीह रोड, कोयरीडीह रोड, केसवारी रोड में कई स्थानों पर सड़कों पर कई पेड़ भी गिर गए.
गिरिडीह:आंधी-पानी से भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त
गिरिडीह के सरिया और बगोदर प्रखंड के आसपास के इलाके में मंगलवार आंधी-तूफान के साथ घंटों मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान आंधी-तूफान से लोगों को काफी क्षति हुई और बिजली संकट उत्पन्न हो गया है.
आंधी-पानी से तबाही
ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस बारिश से आवागमन प्रभावित रहा. साथ ही साथ इस बारिश में लोगों की बिजली संकट की समस्या भी बढ़ गयी है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Jul 15, 2020, 4:33 PM IST