गिरिडीह: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में है. एक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर पूरे राज्य में शांति है. राज्य की हेमंत सरकार कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई भी कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित उतर प्रदेश में विधि व्यवस्था गड़बड़ है. झारखंड में सरकार पूरी तरह सख्त है. हेमंत सरकार गठन होने के बाद से एक भी बड़ा दंगा या नरसंहार जैसी घटनाएं नहीं हुई है, जो भी मामले सामने आए उस पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कदम उठाए हैं. कहा कि राज्य की बागडोर हेमंत जैसे सुलझे व्यक्ति के हाथ में है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति यदि कानून तोड़ेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
दुमका-बेरमो में होगी जीत