झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य की कानून व्यवस्था पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ सब जगह शांति - कानून व्यवस्था पर बोले स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में है. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वहां महागठबंधन की सरकार बनेगी.

health-minister-banna-gupta-reaction-on-the-law-and-order-of-the-jharkhand
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 20, 2020, 3:59 PM IST

गिरिडीह: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में है. एक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर पूरे राज्य में शांति है. राज्य की हेमंत सरकार कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई भी कर रही है.

बन्ना गुप्ता का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित उतर प्रदेश में विधि व्यवस्था गड़बड़ है. झारखंड में सरकार पूरी तरह सख्त है. हेमंत सरकार गठन होने के बाद से एक भी बड़ा दंगा या नरसंहार जैसी घटनाएं नहीं हुई है, जो भी मामले सामने आए उस पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कदम उठाए हैं. कहा कि राज्य की बागडोर हेमंत जैसे सुलझे व्यक्ति के हाथ में है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति यदि कानून तोड़ेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

दुमका-बेरमो में होगी जीत

बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. जनता हेमंत सरकार के कार्यकाल को देख रही है और यह भी जानती है कि हेमंत सोरेन के हाथों ही राज्य का भविष्य सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें:एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजे गए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, जानिए सीएम ने क्या कहा

तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी बिहार की सरकार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में जनता नीतीश से त्रस्त हो चुकी है. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार के वादों पर सवाल उठाए. कहा कि पिछले चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया जायेगा, लेकिन वह पैकेज किसको मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details