गिरिडीह:टीएमटी सरिया बनाने वाली शिवम स्टील ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी (Raids on premises of Shivam Steel Group) की गई है. यह छापेमारी जीएसटी टीम ने आधा दर्जन ठिकानों पर की है. यह कार्रवाई गिरिडीह से पश्चिम बंगाल तक की गई है. यह कार्रवाई सेंट्रल जीएसटी कोलकाता ईस्ट के ज्वाइंट डायरेक्टर नितेश कुमार के नेतृत्व में की जा रही है.
गिरिडीह में टीएमटी फैक्ट्री शिवम के आधा दर्जन ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा, कोलकाता की टीम खंगाल रही है कागजात
गिरिडीह में टीएमटी फैक्ट्री शिवम स्टील के ठिकानों पर छापेमारी (Raids on premises of Shivam Steel Group) की गई है. सेंट्रल जीएसटी टीम ने यह कार्रवाई आधा दर्जन ठिकानों पर की है. इस कार्रवाई में कोलकाता की टीम जुटी है. बताया जा रहा है कि आयात और निर्यात से जुड़े मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः सरिया फैक्टरी में झुलसे कर्मी की मौत, हंगामे के बाद परिजनों को मिला मुआवजा
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में तीन दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई अगले दो दिनों तक चल सकती है. अभी इस मामले पर आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है. लेकिन जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार मामला निर्यात से जुड़ा है और इससे जुड़े कागजातों को खंगाला जा रहा है.
बताया जा रहा है कि टीम यह पता लगाने में जुटी है कि शिवम ग्रुप के पास छड़ और रॉ मेटेरियल का कितना स्टॉक है. इसके साथ ही कितना आयात और कितना निर्यात किया गया. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जीएसटी टीम कागजातों के अलावा कम्प्यूटर और लैपटॉप में दर्ज डाटा का मिलान करने में जुटी हैं. बुधवार को हुई इस छापेमारी के बाद जीएसटी रिटर्न में गड़बड़ी करनेवालों के कान खड़े हो गए हैं. सभी अपने रिटर्न को दुरुस्त करने में लगे हैं. बता दें कि लौह उद्योग में गिरिडीह की धाक है और यहां पर कई नामी कंपनियां छड़ का निर्माण करती है.