बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर में शादी के कुछ ही घंटे पूर्व दुल्हा के गायब होने का मामला सामने आया है. इससे दुल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरे दिन परेशान रहे और दुल्हा का आने का इंतजार करते रहे. जब दुल्हा नहीं आया और ना ही उसका फोन लगा तब अंत में दुल्हा के पिता पुलिस (Police) की शरण में पहुंच गए और बगोदर थाना (Bagodar Thana) में मामले को लेकर उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत (Missing complaint) की. ये पूरा मामला बगोदर के अटका का है.
इसे भी पढ़ें- महंगी पड़ी दूसरी शादीः पुलिस ने दूल्हे को मंडप से उठाया, भेजा जेल
युवक के पिता मितलाल नायक ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसकी पसंद से ही बेटे की शादी तय की गई थी. रात में मेहंदी लगाकर वह सोने चला गया और फिर रविवार को सुबह से उसका पता नहीं चल पाया. दुल्हा संजय कुमार के पिता मितलाल नायक ने कहा है कि बेटा का शादी आज (27 जून) को होना तय हुआ था, सूर्यकुंड (Suryakund) में उसकी शादी होनी थी. वह अपनी पसंद से गांव की ही एक लड़की से शादी करने का निर्णय लिया था.
26 जून की रात से ही वह लापता (Missing) है. किसी को कुछ बताए बगैर वह कहां चला गया है, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. पिता ने कहा कि उसका मोबाइल (Mobile) भी बंद आ रहा है. रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर हाथों में मेहंदी लगाकर और शादी का पोशाक पहन और चुनरी लगाकर दुल्हन भी दुल्हे के इंतजार में पूरे दिन बेकरार रही.
बताया जाता है कि दुल्हन पक्ष के लोग शादी के लिए सूर्यकुंड (Suryakund) पहुंचे हुए थे. इधर लड़की के चाचा प्रकाश साव ने बताया कि दुल्हा के गायब होने की सूचना दिन के ग्यारह बजे मिली. इसके पहले ही वो सभी दुल्हन के साथ सूर्यकुंड पहुंच गए थे.