गिरिडीह: जिले में मालगाड़ी के अचानक पटरी से उतर जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. मालगाड़ी सीसीएल के गिरिडीह कोलियरी के साइडिंग की ओर जा रही थी. घटना के बाद रेलवे के सीआई रवि शेखर, स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार वर्णवाल समेत कई कर्मी पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
गिरिडीह: सीसीएल साइडिंग जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं - झारखंड समाचार
गिरिडीह में एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सीसीएल के गिरिडीह कोलियरी के साइडिंग की ओर जाने के दौरान यह घटना हुई.
![गिरिडीह: सीसीएल साइडिंग जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4023955-thumbnail-3x2-train.jpg)
पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी
देखें पूरी खबर
सूचना मिलने पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के कर्मी भी पहुंचे. बता दें कि पटरी के मेंटनेंस का काम सीसीएल के द्वारा किया जाता है. वहीं स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार वर्णवाल ने बताया कि पटरी के उपर से नाली का पानी गुजरता रहता है. इस वजह से पटरी के नीचे की जमीन भींगी रहती है. जिसके कारण मालगाड़ी की गार्ड बोगी और एक डब्बा पटरी से उतर गया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.