गिरिडीहः जिले के उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ की एक आदिवासी लड़की को दिल्ली ले जाया गया था. वहां इस लड़की को कथित तौर पर बेचने की तैयारी की गई थी, लेकिन लड़की दिल्ली से भागकर गिरिडीह शहर पहुंच गई. लड़की शहर के चैताडीह में रो रही थी. जिसकी सूचना पर पहुंची पचंबा पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में रखा है.
बहलाकर दिल्ली ले जाई गयी लड़की पहुंची गिरिडीह, कहा- उसे बेचने की थी तैयारी
गिरिडीह की एक आदिवासी लड़की को दिल्ली में बेचने की तैयारी की गई थी, लेकिन वह बचकर गिरिडीह आ पहुंची. यहां लड़की को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में रखा है. आगे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःसाहिबगंज में मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त हुईं दो आदिवासी बच्चियां, दिल्ली ले जाने की थी तैयारी
क्या है मामला
दरअसल सोमवार की रात को एक लड़की चैताडीह में भटक रही थी. इस दौरान लड़की लगातार रो रही थी. उसे रोता देख स्थानीय महिलाओं ने उससे बातचीत की. बातचीत में उसने बताया कि उसके परिचित का एक युवक उसे बहलाकर दिल्ली ले गया. वहां पर उसे बेचने की तैयारी की गई थी. वह किसी तरह बचकर गिरिडीह पहुंच गई. लड़की की हालत को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार को दी. सूचना के बाद महिला पुलिस के साथ पुलिस पदाधिकारी एसएन सिंह को भेजा गया. पुलिस पहुंची और लड़की को अपने साथ थाना ले गयी. इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी गयी है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.