तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत, दोस्तों के साथ स्नान करने गई थी लड़की
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड क्षेत्र की रहनेवाली एक लड़की की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा है.
जमुआ (गिरिडीह): जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र के शाली में देर शाम को गांव के दिलीप कुमार शर्मा की 17 वर्षिय पुत्री वर्षा कुमारी की मौत गांव की पिपरा तालाब में डूबने जाने से हो गई. लड़की तालाब में स्नान करने अपनी सहेलियों के साथ गई थी. बताया जा रहा कि जैसे ही वह तालाब के किनारे पैर निचे किया कि वह फिसल कर गहराई में चली गई. लड़की की सहेली ने बताया कि उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक वह गहराई पानी में डूब चुकी थी, इस दौरान ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला. इधर, लड़की के परिजनों ने बताया कि वर्षा कुमारी इंटर की छात्रा थी. उसके परिजनों का रोकर बुरा हाल है.