झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में युवती ने की आत्महत्या, 9 अगस्त को हुई थी सगाई - Giridih news

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में युवती ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि युवती की 13 दिनों पहले सगाई हुई थी और दिसंबर में शादी होने वाली थी. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

girl-committed-suicide-in-giridih
गिरिडीह में युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 22, 2022, 7:33 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के पतारी गांव (Patari Village of Sonbad Panchayat) में 23 वर्षीय युवती ममता कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. सोमवार की सुबह युवती का शव उसके कमरे में दुपट्टे के लटका मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और फांसी से लटके शव को उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. युवती ने किन कारण से आत्महत्या की है. यह खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ेंःSuicide in Giridih: जहां ट्रेन रहती है खड़ी वहीं युवक ने दे दी जान, रेलवे पर लापरवाही का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार युवती की 9 अगस्त को सगाई हुई थी और दिसंबर महीने में उसकी शादी होने वाली थी. परिवार वाले शादी की तैयारी में लगे थे. लेकिन युवती ने रविवार की रात फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बेंगाबाद थाना के एसआई विकेश मेहरा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बताया कि पतारी गांव के रहने वाले टुनटुन राय की 23 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी रविवार की रात अपने कमरा में सोने गई. लेकिन सोमवार की सुबह ममता जगी नहीं थी तो परिजनों ने ममता को काफी आवाज दी. लेकिन कोई जबाव नहीं मिला तो पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद कमरे में युवती का शव मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ करने के साथ साथ छानबीन शुरू कर दी.


इस घटना की सूचना गांव में फैली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सांत्वना देने पहुंचे. पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव, माले नेता अखिलेश यादव सहित दर्जनों लोग युवती के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पूर्व मुखिया ने बताया कि युवती के पिता और भाई छत्तीसगढ़ में रहते हैं. युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ यहां रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details