झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव - गिरिडीह में बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

गिरिडीह के पीरटांड़ स्थित एक तालाब में एक लड़की डूब गयी. इस घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ के साथ थानेदार पहुंचे. बेहद ही मशक्कत के बाद देर शाम को लड़की का शव तालाब से निकाला गया.

girl child drown in pond, गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबी बच्ची
घटनास्थल पर मौजूद भीड़

By

Published : Jun 6, 2020, 4:50 AM IST

गिरिडीहः जिले के पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकी में भूमि संरक्षण विभाग के बने तालाब में डूबने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. मृतका चिरकीडीह निवासी गुड्डा तुरी की पुत्री अनु कुमारी है.

और पढे़ं- हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जाहिर की संतुष्टि

जानकारी के अनुसार, अनु अपनी छोटी बहन और एक अन्य लड़की के साथ नहाने तालाब में गयी थी. नहाने के क्रम में अनु डूब गई. इसकी जानकारी दोनों लड़कियों ने घरवालों की दी. जिसके बाद ग्रामीण जुटे और तालाब से लड़की को निकालने का प्रयास शुरू किया. इस घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ के साथ थानेदार पहुंचे. कई लोग तालाब में उतरे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में तालाब का मेढ़ काटा गया और पानी को बहाने के बाद लड़की का शव शाम को निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details