गिरिडीह:बगोदर से अपहृत कारोबारी शमशेर आलम को पांच दिनों बाद गिरिडीह पुलिस ने बरामद कर लिया है. शनिवार की देर रात को वह सकुशल बरामद हो गए. शमशेर की बरामदगी से गिरिडीह पुलिस की भी परेशानी कम हुई है.
गिरिडीह: बगोदर से अपहृत कारोबारी शमशेर आलम पांचवें दिन लौटे, बिष्णुगढ़ के जंगल से पुलिस ने किया बरामद - गिरिडीह पुलिस ने शमशेर आलम को बरामद किया
गिरिडीह के बगोदर से अपहृत कारोबारी शमशेर आलम बरामद हो गए हैं. शनिवार की देर रात उन्हें सकुशल बरामद किया गया है. शमशेर की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
पुलिसिया दबिश से अपराधियों ने छोड़ा
मंगलवार को जीटी रोड स्थित संतरूपी से दिनदहाड़े शमशेर का अपहरण कर लिया गया था. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की गई थी. सरेआम हुए इस अपहरणकांड ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी थी. गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने इस कांड के उदभेदन के लिए विशेष टीम भी बनाई थी. तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर के साथ साथ बगोदर, सरिया थाना प्रभारी की टीम को लगाया गया. टेक्निकल टीम ने भी अलग से काम किया. जिला पुलिस की टीम ने भी लगातार छापेमारी की जिससे अपहरणकर्ताओं पर दबाव बना. इसके अलावा हजारीबाग, बोकारो जिले में भी खोजबीन हो रही थी. बगोदर से बोकारो तक फैले जंगल में भी तलाशी ली जा रही थी. सबसे ज्यादा घेराबंदी बगोदर-विष्णुगढ़ जंगल की गई थी. कहा जा रहा है पुलिस की इसी दबिश ने काम किया और शमशेर बरामद हो गया.
ये भी पढ़ें:किस गिरोह ने किया जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण
फिलहाल इन सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है कि अपहरण के पीछे की वजह क्या रही और क्या शमशेर के परिजनों को फिरौती भी देना पड़ा. शमशेर आलम को फिलहाल बगोदर थाना में रखा गया है.