झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराधी संगठन NSPM पर नकेल कसने की तैयारी में गिरिडीह पुलिस, तीन जिलों के सीमावर्ती इलाके में लगातार छापेमारी - Giridih news

गिरिडीह पुलिस के लिए कुख्यात अपराधी उमेश गिरी चुनौती बना हुआ है. यह अपराधी एनएसपीएम संगठन से जुड़ा है. इस इनामी अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस तीन जिलों के सीमावर्ती इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Giridih Police
अपराधी संगठन एनएसपीएम पर नकेल कसने की तैयारी में गिरिडीह पुलिस

By

Published : Sep 26, 2022, 10:53 PM IST

गिरिडीहःअपराधी संगठन न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा (Criminal Organization New Sashastra People Front) पर गिरिडीह पुलिस ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. गिरिडीह पुलिस की ओर से एनएसपीएम से जुड़े अपराधियों की धर पकड़ को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. संगठन के कमांडर उमेश गिरी उर्फ उमेश दास उर्फ उमेश पांडेय को घेरने की तैयारी में है. इसको लेकर गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है. हालांकि छापेमारी को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ेंःआपराधिक संगठन NSPM के तीन सदस्य गिरफ्तार, लेवी-रंगदारी के लिए मचा रखा था उत्पात


आतंक बना हुआ है उमेश गिरीः एनएसपीएम संगठन पिछले एक दशक से गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले में आंतक मचा रखा है. रंगदारी, हत्या, अपहरण, लेवी वसूली जैसी कई घटनाओं को इस संगठन ने अंजाम दिया है. इस संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी पहले भी हुई है. लेकिन उमेश गिरी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि उमेश पर हजारीबाग पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है.


नक्सली बताकर फैला रहा दहशतःगिरिडीह के बगोदर-सरिया और बिरनी के अलावा हजारीबाग जिले के विष्णुगढ, गोरहर और बरकट्ठा क्षेत्र में एनएसपीएम काफी सक्रिय है. इस संगठन की ओर से घटनाओं को अंजाम देकर खुद को नक्सली बताता है और पूरे इलाके में दहशत फैलाता है. संगठन के अपराधी कभी नक्सलियों की तरह वर्दी पहनकर तो कभी नक्सलियों की तरह पंप लेट पर चिट्ठी लिखकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details