गिरिडीह: रिम्स की डॉक्टर अदिति कश्यप के साथ गिरिडीह में हुए दुर्व्यवहार और उनके चालक के साथ मारपीट के मामले में गिरिडीह के एसपी ने कार्रवाई करते हुए दो जवानों को भले ही निलंबित कर दिया है, लेकिन इस मामले में रोज नई जानकारी सामने आ रही है. अब यह पता चल रहा है कि डॉ. अदिति ने घटना के बाद जो शिकायत की है और उसमें ओवरटेक करने वाले स्कार्पियो का नंबर डाला है वह नंबर दोपहिया वाहन का है.
जिस स्कार्पियो पर गिरिडीह पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) सवार थी. उस स्कार्पियो का नंबर फर्जी है. यह जानकारी सामने आने के बाद अभी पुलिस अधिकारी कुछ बता नहीं रहे हैं. दरअसल, सोमवार की रात को पुलिस के जिस स्कार्पियो वाहन (जेएच 11 के 2319) पर क्विक रिस्पांस टीम के अधिकारी और जवान सवार थे. उसके नंबर प्लेट पर लिखा हुआ वाहन का निबंधन नंबर स्कार्पियो का न होकर स्कूटी का निकला है.
नंबर की जांच जब एम परिवहन एप्प से की तो इस नम्बर का निबंधन स्कूटी के नाम का निकला. एप्प से यह बात भी सामने आयी कि उक्त निबंधन में स्कूटी का मालिक का नाम अतुल कुमार हेम्ब्रम है और वाहन का रजिस्ट्रेशन 29 जून 2013 को हुआ है. फिटनेश 22 मई 2028 तक वैलिड है. अब सवाल यह उठता है कि किस परिस्थिति में पुलिस के स्कार्पियो वाहन पर फर्जी नम्बर चढ़ाया गया था.
नक्सल अभियान में गए थे क्यूआरटी के जवान
घटना के बाद जब यह पड़ताल की गई की जिस स्कार्पियो वाहन ने डॉ. अदिति के वाहन का पीछा किया और कोलड़िहा के पास ओवरटेक करके डॉ. के टाटा नेक्सन वाहन (जेएच 15वी 1234) को रोका. उस पर सवार पुलिस के जवान नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान में गए थे. इस अभियान से वापस लौटने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना सामने आने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिन दो जवान राजेंद्र कुमार और कुमार वर्धराज भास्कर को निलंबित किया उनके साथ वाहन पर कौन अधिकारी थे यह साफ नहीं हो सका है.
डॉक्टर की शिकायत