झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी को किया गिरफ्तार, नामांकन जुलूस में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

giridih police arrested mukhiya candidate
giridih police arrested mukhiya candidate

By

Published : Apr 21, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:41 AM IST

गिरिडीहः गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन के दौरान निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ ने की है.
ये भी पढ़ेंःमुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा!, वीडियो वायरल


वीडियो मिलते ही रेस हुई पुलिसःयहां बता दें कि गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहीं पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाता है. इसका वीडियो देर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल होता है. इस नारेबाजी की जानकारी एसपी अमित रेणू को भी लगती है. इसके बाद एसडीपीओ को तुरंत ही जांच करने को कहा जाता है. रात में ही एसडीपीओ अनिल, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी जांच करते हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों को खोजना शुरू कर देते हैं. एसडीपीओ की टीम देर रात को मुखिया व उनके दो समर्थक को गिरफ्तार भी कर लेती है.

देखें पूरी खबर
और बदलने लगा प्रत्याशी का बयानः यहां बता दें कि इस वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था. नारेबाजी को लेकर ईटीवी ने मुखिया प्रत्याशी का भी पक्ष लिया था. रात में मुखिया प्रत्याशी ने फोन पर बताया था कि उनके जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगा था और लोगों को सुनने में मिस्टेक हो रहा है. यह भी कहा था कि जिस वक्त वे नामांकन करने पहुंचे थे उस समय पुलिस प्रशासन के लोग वहां मौजूद थे. यह भी कहा कि उनका समर्थक उसके नाम का उच्चारण नहीं कर पर रहा था. वहीं पर लोगों को कंन्फ्यूजन हो रहा है लेकिन सुबह होते होते मुखिया प्रत्याशी शाकिर यह कहने लगे कि उनके जुलूस में विरोधी आ घुसे थे और उन्हीं लोगों ने गलत नारेबाजी कर दी. मुखिया प्रत्याशी खुद को बेगुनाह बता रहे हैं.
Last Updated : Apr 21, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details