झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रोजगार के लिए मलेशिया गए प्रवासी मजदूर पहुंच गया जेल, परिजनों ने की वतन वापसी की मांग - प्रवासी मजदूर

रोजी रोजगार के लिए मलेशिया गए प्रवासी मजदूर गिरिडीह के विकास कुमार महतो मलेशिया के जेल में बंद हैं. दरअसल, वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के कारण मलेशिया की पुलिस ने उसे 29 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़ित परिवार

By

Published : Nov 6, 2019, 11:09 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: रोजी रोजगार के लिए मलेशिया गए प्रवासी मजदूर विकास कुमार महतो इन दिनों मलेशिया के जेल में बंद है. विकास गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के श्रीरामडीह गांव का रहने वाला है. विकास के जेल में होने की खबर सुनकर परिजन परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

मदद का आश्वासन
पत्नी बसंती देवी ने बगोदर-सरिया एसडीएम को एक आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए पति की रिहाई और वतन वापसी की मांग की है. इधर विकास के परिजनों से पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को रांची रेल मंडल ने दिया नियुक्ति पत्र, TTE के पद पर करेंगी काम

वीजा अवधि समाप्त होने पर जेल में बंद है
बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर विकास कुमार महतो मजदूरी करने के लिए मलेशिया गया हुआ था. उसके वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के कारण मलेशिया की पुलिस ने उसे 29 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पत्नी बसंती के अनुसार डेढ़ साल पूर्व 15 फरवरी 2017 को उसके पति मलेशिया गए थे. वीजा अवधि खत्म होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details