गिरिडीह: देवरी प्रखंड अंतर्गत बेडोडीह पंचायत के कोयनडीह गांव के एक मजदूर नकुल हाजरा की हत्या कोलकाता में कर दिए जाने का मामला सामने आया है. नकुल हाजरा का शव पश्चिम बंगाल के बारिकपुर जिला बालानगर थाना के ठाकुर रोड अवस्थित एक बस स्टैंड के पास पाया गया.
ये भी पढ़ें-रांची में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल
नकुल हाजरा के पुत्र दौलत हाजरा के मुताबिक उसके पिता रविवार की देर रात 10 बजे बनहोली से रिक्सा में पैसेंजर लेकर डनलफ जा रहे थे. इस क्रम में बस स्टैंड के पास अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दौलत हाजरा के मुताबिक घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.