बगोदर, गिरिडीह: झारखंड का गूगल ब्वॉय आलीशान जेनरल नॉलेज से जुड़ी सवालों का तुरंत जवाब देता है. उसके इस अंदाज को देकर कर लोग ये कहने पर विवश हो जाते हैं कि चार साल के आलीशान का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है. गिरिडीह के बगोदर के इस चार साल के बच्चे ने अभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा है. इसके पिता अपनी दुकान चलाते हैं. इस इलाके में कोई इसे गूगल ब्वॉय कहता है तो किसी ने इसका नाम कौटिल्य रखा है.
बच्चे के तेज दिमागी विकास को देखकर परिजनों काफी खुश हैं और आलीशान के भविष्य में बेहतर करने की उम्मीद भी करते हैं. वहीं, आलीशान पढ़ लिखकर पुलिस बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. आलीशान के पिता सकलेन मुस्ताक ग्रेजुएट हैं और गांव में हीं एक छोटी किताबों की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं साथ ही पढ़ाई भी कर रही हैं. आलीशान के पिता बताते हैं कि उसके अंदर किसी भी चीज को याद करने और समझने की जबरदस्त क्षमता है. इसकी जानकारी उन्हें जब हुई तब से उसे घर पर जेनरल नॉलेज बताया जा रहा है.