गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बार के रिपोर्ट में गावां प्रखंड की बीडीओ सह सीओ मधु कुमारी भी शामिल हैं. गांवा प्रखंड में गावां, पिहरा, नगवां और तारापुर के छह अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीडीओ के अलावा संक्रमित दो अन्य व्यक्ति माल्डा स्थित सुमित्रा हीरो शोरूम के कर्मचारी हैं.
11 जुलाई को 113 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से अब तक 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को ही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसडीओ खोरीमहुआ धीरेंद्र सिंह ने नगवां पहुंचकर हीरो शोरूम को बंद रखने का आदेश दे दिया है.
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ये भी पढ़ें-गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार
खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बीडीओ के संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीडीओ के एक नजदीकी रिश्तेदार के संक्रमित होने के बाद से ही बीडीओ मधु कुमारी भी कोरोना को लेकर आशंकित थीं. 7 जुलाई को सैंपल देने के बाद से वह 10 जुलाई तक ही गावां में रही हैं. 11 जुलाई से वो छुट्टी लेकर होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वैसे भी आखिरी के 8 दिनों से बीडीओ गावां में नहीं हैं. उनका किसी से संपर्क भी नहीं है. इसलिए अभी ब्लॉक कार्यालय को सील करने का निर्णय नहीं लिया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगे एक्शन लिया जाएगा. हालांकि ब्लॉक और अंचल के सभी कर्मियों का पुन कोरोना जांच करवाई जाएगी.
'8 से एक तक ही खोलें दुकान'
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक पत्र जारी कर सभी व्यवसायियों से सुबह आठ से दोपहर के एक बजे तक ही व्यवसाय करने की अपील की है. कहा है कि सभी को अपने और आसपास के इलाके के लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने की जरूरत है. चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और उसमें गिरिडीह भी शामिल है. इसमें यहां के लोगों को सावधानी बरतने की निहायत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सरकार को पत्र लिखा गया है और मास्क नहीं लगानेवालों पर सख्त होने की मांग की गयी है. इसी तरह की अपील जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने भी की है.