गिरिडीह: लोक आस्था का पर्व छठ पर सामाजिक कार्यों का निर्वाहन भी लोग कर रहे हैं. जहां घाट की सफाई की गई और पूजा से जुड़े सामानों का वितरण भी किया गया. शहर से सटे करहरबारी में जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान और पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी छठ व्रतियों के बीच घर-घर जाकर फल और नारियल का वितरण किया.
छठ पर्व को लेकर व्रतियों के घर-घर पहुंचे युवक, दिया फल और नारियल - गिरिडीह में छठ पूजा को लेकर फलो का वितरण
छठ के दौरान कई लोग सामाजिक कार्यों में भीड़ जाते हैं. गिरिडीह में व्रतियों के घर-घर जाकर फल का वितरण किया गया. यह कार्य जिला परिषद उपाध्यक्ष और पूर्व मुखिया ने किया.
![छठ पर्व को लेकर व्रतियों के घर-घर पहुंचे युवक, दिया फल और नारियल fruits distributed door-to-door during chhath in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9604563-370-9604563-1605867317365.jpg)
ये भी पढ़े-छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर NDRF की टीम तैनात, एहतियात बरतने की अपील
किया गया सेनेटाइजेशन
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा और विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर अरगाघाट और इसके आस पास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. इस महत्वपूर्ण काम को करने के का जिम्मा आरएनपीएल को दिया गया था. वहीं, डीसी के निर्देश पर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है. इस दौरान अनिल पासी, संजय राम, सोहन पासी, आनंद रवानी, जीतू राय, आदर्श कुमार सहित दर्जनों नवयुवक समिति के लोग मौजूद थे.