जमुआ, गिरिडीह: दवा व्यवसायी के मोबाइल पर लिंक भेजकर 50 हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है. मामला देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह पंचायत के घोरंजी बजार का है.
शक के घेरे में डिलिवरी ब्वॉय
बता दें कि घोरंजी बाजार के दवा व्यवसायी जितेश कुमार ने पेटीएम से ऑनलाइन ब्लूटूथ की खरीदारी की थी. इसके बाद एक युवक ने खुद को डिलिवरी ब्वॉय बताकर ब्लूटूथ की डिलिवरी देते वक्त कंपनी से भेजे गए ओटीपी मांगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में माननीयों के बीच सरकारी बंगले को लेकर मची है होड़, 39 पूर्व माननीय नहीं छोड़ पा रहे मोह
ओटीपी का खेल!
वहीं, पीड़ित ने ओटीपी नहीं रहने की बात कही. इसके बाद डिलिवरी ब्वॉय ने दो अलग-अलग फोन नंबर दिया और कॉल कर ओटीपी मांगने को कहा. जितेश ने उसी नंबर पर फोन किया और ओटीपी मांगी. फोन उठाने वाले शख्स ने एक लिंग भेजा और एक रुपए क्रेडिट करने को कहा.
पचास हजार गायब
जितेश के मुताबिक, उसका एटीएम एक्टिवेट नहीं रहने के कारण पास के दुकानदार दीपक को ऑनलाइन राशि क्रेडिट करने को कहा. वहीं भेजे गए लिंक पर दीपक ने जैसे ही एक रुपए क्रेडिट किया तो थोड़ी देर बाद दीपक के खाते से पचास हजार रुपए कट गए.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने 10 सालों में जांच पूरी नहीं होने के मामले में जतायी नाराजगी, एसपी से मांगा जवाब
पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसआई अजय सोय के नेतृत्व में देवरी पुलिस घोरंजी पहुंची और डिलिवरी ब्वॉय को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.