गिरिडीह: धनवार प्रखंड के परसन ओपी क्षेत्र के पूरे खुर्द में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलने से हो गई. घटना के बाद जहां महिला के रिश्तेदार कहते हैं कि घरेलू विवाद में महिला ने खुद ही आग लगाई है.
साजिश के तहत हत्या
वहीं, मृत महिला के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे की है. मृतकों में रवींद्र यादव की 35 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी, बेटा दिलीप कुमार ( 8 वर्ष), सोनम कुमारी ( 5 वर्ष), छोटू कुमार ( 02 वर्ष) शामिल है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है
बक्से में बंदकर लगाई आग
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे आग लगने की घटना घटी है. इस घटना में जहां पांच वर्ष की सुमन और 2 वर्ष के छोटू को बक्से में बंदकर आग लगाई गई. वहीं दिलीप के साथ सोनिया जली है. बताया जाता है कि सोनम और छोटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी मां-बेटे को राजधनवार सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टर ने तीसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः देवघर में बांस की टोकरी बनाने वाले कारीगरों पर भुखमरी की नौबत, लॉकडाउन में व्यापार हुआ बर्बाद
क्या है आरोप
घटना के मामले में मृतका के पिता चंद्रिका यादव का कहना है कि सोमवार की रात उसकी बेटी के ससुरालवालों ने फोन किया और कहा कि झगड़ा हो रहा है. उसने सुबह में आकर मामला समझने की बात कही थी. इस बीच सुबह उसकी बेटी और नाती-नतनी को जलाकर मार दिया गया. मृतका का भाई मनोज यादव का कहना है कि रात में उसकी बहन के घर कुछ झगड़ा हुआ था तो उसने सुबह में आने की बात कही. मंगलवार की सुबह 7 बजे भी उसकी बहन ने फोन किया और यह बताई कि ससुरालवाले उसे और उसके बच्चों को मार रहे हैं. मनोज का कहना कि उसकी बहन और बच्चों की हत्या ससुराल के लोगों ने की है.
क्या कहते हैं ससुराल के लोग
इधर, मृतका के रिश्तेदार सीताराम यादव का कहना है कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों और खुद को आग लगाई है. यह घटना उस वक्त घटी जब घर में कोई सदस्य नहीं थे.
ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल
पुलिस ने शुरू की जांच
इधर, मामले की सूचना पर एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतका के मायकेवालों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच की जाएगी.