झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में हादसा, नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत - नदी में डूबे चार बच्चे

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह में एक दुःखद घटना सामने आई है. नदी में चार बच्चे डूब गए हैं. सभी बच्चे नहाने गए थे इसी दौरान हादसा हो गया. सभी बच्चों को नदी से निकाल कर नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Four children drowned in the river in Giridih
Four children drowned in the river in Giridih

By

Published : Nov 9, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:20 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह में हादसा हो गया. यहां नदी में चार बच्चें डूब गए. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार को छठ का खरना है. ऐसे में गांव की महिलाएं नदी गई थी. यहां पर गांव के महेश सिंह के पुत्र अलावा तीन अन्य बच्चे भी नदी गए थे. बच्चे नदी में नहाने लगे जबकि महिलाएं घर वापस लौट आई. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-धनबाद में हाईटेंशन लाइन से 5 लोग झुलसे, 3 की हालत नाजुक

खोजबीन के क्रम में ग्रामीण उस घाट पर भी गए जहां पर बच्चें स्नान कर रहे थे. लोग नदी में उतरे तो डूबा हुआ एक बच्चा मिल गया. इसके बाद कई लोग नदी में कूदे और सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने की छानबीन

मामले की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पूरी घटना की जानकारी ली गई. सहायक अवर निरीक्षक रतिनाथ मुंडा ने बताया कि नदी में नहाने के क्रम में बच्चें उस तरफ चले गए जहां पर काफी गहराई थी. जबतक ग्रामीणों को पता चलता तबतक काफी देरी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मृतकों में महेश सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, टिंकू सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी, मदन सिंह की पुत्री सोहानी कुमारी व एक अन्य बच्ची शामिल हैं. चौथी बच्ची का ननिहाल मंगरोडीह है. वह छठ में अपने नानी के घर आई थी.


शव का अंतिम संस्कार

घटना के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. एएसआई रतिनाथ ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का मुकदमा करने से इंकार कर दिया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details