बगोदर, गिरिडीह: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State for Education Annapurna Devi), प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. बगोदर प्रखंड के लोग पिछले कई सालों से इसकी मांग कर रहे थे.
बगोदर प्रखंड सभागार में डिग्री कॉलेज के लिए नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया. बगोदर मुख्यालय के कृषि फॉर्म के पांच एकड़ जमीन पर मॉडल डिग्री कॉलेज का भवन बनना है. शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इलाके के लिए यह एक बड़ी सौगात है. डिग्री कॉलेज का संचालन शुरू होने के बाद डिग्री की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अब बाहर नहीं जाना होगा. उन्हें स्थानीय स्तर पर डिग्री की शिक्षा मिलने लगेगी.