गिरिडीह: नगर थाना में 20 वर्ष पहले दर्ज किए गए एक मामले में धनवार के पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.
नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी
इस संबंध में बताया गया कि वर्ष 2000 में नगर थाना में कांड संख्या 237/2000 दर्ज किया गया था. मामला नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू रहने के बावजूद राजकुमार यादव की अगुवाई में माले समर्थकों ने सड़क पर मार्च निकाला था. ऐसे में राजकुमार के खिलाफ धारा 188 के तहत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-अनाथ सपना के हौसले को DC ने दी उड़ान, अभिभावक बन स्कूल में कराया एडमिशन