गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड स्थित बिष्णीटीकर में शनिवार को प्रवासी मजदूरों की समस्या को ले भाकपा माले की ओर से दो दिवसीय भूख हड़ताल की शुरूआत की है. इस हड़ताल में क्षेत्र के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव भी शामिल हैं. पूर्व विधायक राजकुमार अपने गांव में ही धरना दे रहे हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कहा- सरकार करे प्रवासी मजदूरों की समुचित व्यवस्था - Rajkumar Yadav sitting on hunger strike
प्रवासी मजदूर की समस्या को देख कर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भूख हड़ताल पर हैं. गिरिडीह के गावां में पूर्व विधायक हड़ताल पर बैठे हैं.
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया भूख हड़ताल
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को ले सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दो दिवसीय भूख हड़ताल की शुरूआत किया गया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के काफी लोग महानगरों में फंसे हुए हैं, इनके परिजनों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी स्तर पर उन्हें जो सुविधायें मुहैया करवाई गयी है वह बहुत ही कम है.
यूपी के सीएम की तारीफ
इस दौरान पूर्व विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम ने जिस तरह कोटा में फंसे छात्रों को लाया है उसी तरह की पहल झारखण्ड सरकार की तरफ से करनी चाहिए. प्रवासी मजदूरों को तत्काल 10-10 हजार रुपया दिया जाना चाहिए. कहा कि जिनके पास राशन का कार्ड नहीं है उन्हें भी अनाज मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-PM मोदी की अपील का भी नहीं हुआ असर, मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
ये थे मौजूद
इस मौके पर कार्यकारी सचिव सकलदेव यादव, प्रदीप कुमार, नीमडीह मुखिया आरती देवी, ज्ञानचंद यादव, केदार यादव, गौतम कुमार, दिनेश कुमार, रवि यादव, सोहन महतो, विकास कुमार, सावित्री देवी, बिनती देवी, कंचन देवी, साहब जान मियां, देवराज कुमार, शैलेन्द्र यादव, मनीष रंजन, शशी यादव, मुकेश कुमार यादव, समेत प्रवासी मजदूरों के परिजन उपस्थित थे.